लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में काम करने वाले रसोईयों को पिछले 8 माह से मानदेय नहीं मिला है. इसको लेकर प्रखंड की सभी रसोइयों ने संयुक्त रूप से माले नेता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में बीआरसी भवन पहुंचकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
रसोइयों ने ज्ञापन सौंप कर भुगतान की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर एक महीने में बकाये मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो वह उग्र आंदोलन करते हुए बीआरसी में ताला जड़ के सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन का काम ठप कर देंगे. वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने रसोईया संघ की मांग को जिले के अधिकारी को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द मानदेय भुगतान कराने का आश्वासन दिया है.