लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड के उक्कामाड़ पंचायत उपभोक्ताओं ने गांव में अब तक विद्युतीकरण नहीं किए जाने के खिलाफ तालाबंदी की. भाकपा माले के पूर्व नेता और सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा के साथ सैकड़ों की संख्या में बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर कार्यक्रम के तहत विद्युत कार्यालय में तालाबंदी किया गया. इसके साथ ही विद्युत विभाग के कार्यशैली के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
तालाबंदी के दौरान नोक झोंक
तालाबंदी करने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार के बीच नोक झोंक भी हुई. लगभग आधे घंटे तक सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार ने प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए विद्युत विभाग में की गई तालाबंदी को खुलवाने का आग्रह किया. जिसके बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता और कनिया अभियंता के साथ कार एजेंसी के कर्मियों को कार्यालय से बाहर निकाला गया और प्रदर्शनकारियों और विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच वार्ता कराई गई.
ये भी देखें- हजारीबागः VBU में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन, 15 राज्य से पहुंचे 210 छात्र-छात्राएं
समस्याओं को अप्रैल माह तक पूरी करने का आश्वासन
लगभग 15 मिनट के बीच चली इस वार्ता के बाद विद्युत विभाग ने प्रदर्शनकारियों के सभी समस्याओं को अप्रैल माह तक पूरी तरीके से दूर करने का लिखित आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शनकारी अपना प्रदर्शन समाप्त किये. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने अप्रैल माह तक विद्युतीकरण का कार्य नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.