लातेहार: राज्य में कांग्रेस की सदस्यता अभियान शुरू हो गई है. लातेहार जिला मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने संयुक्त रूप से नए सदस्य बनाकर किया.
इसे भी पढे़ं: 20 फरवरी को हजारीबाग में कांग्रेस निकालेगी ट्रैक्टर रैली, जोर-शोर से चल रहीं तैयारियां
कांग्रेस को लातेहार जिले में मजबूत करने को लेकर जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सत्यम शिवम सुंदरम कंपलेक्स के पास कैंप लगाकर नए सदस्यों को कांग्रेस से जोड़ा गया. मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने संयुक्त रुप से नए सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश को सशक्त और विकास की दिशा में ले जाने के लिए कांग्रेस की मजबूती जरूरी है, हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए कि सभी मुहल्ले में कांग्रेस के कम से कम 10 सक्रिय सदस्य अवश्य रहें, कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज साहू, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, सदस्यता प्रभारी आलोक दुबे, जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव समेत अन्य नेताओं ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया और नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा.
पहले दिन जोड़े गए 100 से अधिक सदस्य
जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिले भर में कम से कम 10,000 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर 100 से अधिक नए सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई है. सदस्यता अभियान के मौके पर जिला उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडे जिला, प्रवक्ता पंकज तिवारी, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताब आलम, साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव, प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता उपस्थित थे.