लातेहारः प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी को लेकर ईसाई धर्मावलंबियों में उत्साह चरम पर है. इसी को लेकर रविवार को लातेहार जिला मुख्यालय में संयुक्त चर्च के तत्वधान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोग जमकर झूमें. वहीं, चर्च के फादर ने लोगों को प्रभु यीशु का संदेश सुनाया.
दरअसल संयुक्त चर्च के तत्वाधान में हर साल की तरह इस साल भी क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इस गैदरिंग में जिले भर के ईसाई धर्मावलंबी एक साथ जमा हुए और प्रभु यीशु के आगमन का दिन नजदीक आने की खुशियां मनाई. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिस पर सभी लोग जमकर झूमें. मौके पर फादर जोसेफ ने बताया कि प्रभु यीशु का संदेश समाज में भाईचारा बढ़ाना और दीन-दुखियों की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि लोग पाप से छुटकारा पाने के लिए धर्म का ही सहारा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- 4th फेज में चार विधानसभा क्षेत्रों में बूथ एप का होगा इस्तेमाल, दिव्यांग और बुजुर्ग करेंगे पोस्टल बैलट से मतदान
संयुक्त चर्च के तत्वधान में आयोजित इस गैदरिंग कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम सागर कुमार ने दीप जलाकर किया था.