लातेहार: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर काफी गंभीर हैं. लातेहार पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने साफ कहा कि हवा-हवाई काम करने वाले अधिकारी सावधान हो जाएं. जिस विकास की जानकारी अधिकारियों से मिली है, उसे धरातल पर उतारें. दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार और चतरा जिले के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि हमारी सरकार जनता की सरकार है. इसलिए जनता के लिए सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उन योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारी सजग रहें. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
योजनाओं की हुई समीक्षा, चतरा जिले की स्थिति बेहतर:मुख्यमंत्री ने इस दौरान जल जीवन मिशन, छात्रवृत्ति, पेंशन, डीएमएफटी, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना, किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की. योजना की समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने पाया कि चतरा जिले में विकास योजनाओं की स्थिति काफी बेहतर है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि जो भी योजना अपने निर्धारित लक्ष्य से पीछे है, उसे तय समय तक पूरा करें.
पहली बार लातेहार में सीएम ने की योजनाओं की समीक्षा बैठक: लातेहार जिले में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने इस प्रकार जिला स्तर पर अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की है. इस प्रकार की पहल होने से जिले में विकास को गति मिलेगी. वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी भी अब काम के प्रति सजग रहेंगे.
मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी बैठक में रहे उपस्थित: समीक्षा बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक अंबा प्रसाद, चतरा उपायुक्त अबु इमरान, चतरा एसपी, लातेहार डीसी भोर सिंह यादव, लातेहार एसपी अंजनी अंजन समेत लातेहार और चतरा जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.