लातेहार: कोरोना संक्रमण काल के बीच चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. संक्रमण के प्रकोप के बाद भी छठ व्रतियों की आस्था में कोई कमी नहीं देखी गई. बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के छठ घाटों में कम संख्या में छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया, कोरोना के डर से अधिकांश छठ व्रतियों ने अपने-अपने घरों में ही छठ पर्व किया.
इसे भी पढे़ं: कोरोना के साये के बीच चैत्र छठ, श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छठ व्रतियों ने अपने अपने घरों में पूरी व्यवस्था कर महापर्व छठ का आयोजन किया. छठ व्रतियों ने इस बार अपने परिवार की खुशियों और सुख शांति के साथ-साथ देश में फैले कोरोना संक्रमण को जल्द खत्म करने की प्रार्थना की. सोमवार को सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.