ETV Bharat / state

लोन लिया नहीं, पर मिल गया बैंक से भुगतान करने का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला - लोन में फर्जीवाड़ा

लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक में बड़े पैमाने पर लोन में फर्जीवाड़ा हुआ है. खजूरतला गांव की कई महिलाओं को बैंक ने लोन चुकाने का नोटिस भेजा है, जबकि इन महिलाओं ने बैंक से कभी लोन नहीं लिया है.

case-of-fake-loan-in-rural-bank-in-latehar
महिलाएं परेशान
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:07 PM IST

लातेहार: जिले में गरीबों के नाम से फर्जी लोन लेने का मामला सामने आया है. महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक में बड़े पैमाने पर लोन में फर्जीवाड़ा हुआ है. महुआडांड़ के खजूरतला गांव में रहने वाली महिलाओं को बैंक के ओर से लीगल नोटिस दिया गया है, जिसमें उन्हें बैंक से लिए गए लोन की राशि को चुकाने का निर्देश दिया है, जबकि नोटिस प्राप्त करने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कभी किसी भी बैंक से लोन लिया हीं नहीं है और ना ही कभी इसके लिए आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर



नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान
खजुरतला गांव की पुष्पा कुजूर ने बताया कि उन्हें 59252 रुपये जमा करने का नोटिस मिला है, जबकि उसने कभी लोन लिया ही नहीं है. वहीं दयामुणी खलखो को 14803 रुपये का नोटिस मिला है. उन्होंने बताया कि बैंक में मेरा खाता ही नहीं खुला है और मैंने कभी लोन के लिए अप्लाई नहीं किया है. पुष्पा कुजुर को 47277 रुपये, किरण केरकेट्टा को 47272 रुपये, सुषमा खाखा को 14803 रुपये, कमला कुजूर को 59252 रुपये समेत 16 महिलाओं को लोन वसूली का नोटिस मिला है. ये सभी महिलाओ ने कभी भी लोन नहीं लिया है.


इसे भी पढे़ं: लातेहार: थोड़ी सी असावधानी ने ले ली जान, सड़क हादसे में शिक्षक की हुई मौत


जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. जन संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजुर ने इस संबंध में कहा कि महिलाओं के नाम से फर्जी तरीके से लोन निकालकर घोटाला किया गया है, पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए .

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर सुदर्शन राम का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

लातेहार: जिले में गरीबों के नाम से फर्जी लोन लेने का मामला सामने आया है. महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक में बड़े पैमाने पर लोन में फर्जीवाड़ा हुआ है. महुआडांड़ के खजूरतला गांव में रहने वाली महिलाओं को बैंक के ओर से लीगल नोटिस दिया गया है, जिसमें उन्हें बैंक से लिए गए लोन की राशि को चुकाने का निर्देश दिया है, जबकि नोटिस प्राप्त करने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कभी किसी भी बैंक से लोन लिया हीं नहीं है और ना ही कभी इसके लिए आवेदन दिया है.

देखें पूरी खबर



नोटिस मिलने से ग्रामीण परेशान
खजुरतला गांव की पुष्पा कुजूर ने बताया कि उन्हें 59252 रुपये जमा करने का नोटिस मिला है, जबकि उसने कभी लोन लिया ही नहीं है. वहीं दयामुणी खलखो को 14803 रुपये का नोटिस मिला है. उन्होंने बताया कि बैंक में मेरा खाता ही नहीं खुला है और मैंने कभी लोन के लिए अप्लाई नहीं किया है. पुष्पा कुजुर को 47277 रुपये, किरण केरकेट्टा को 47272 रुपये, सुषमा खाखा को 14803 रुपये, कमला कुजूर को 59252 रुपये समेत 16 महिलाओं को लोन वसूली का नोटिस मिला है. ये सभी महिलाओ ने कभी भी लोन नहीं लिया है.


इसे भी पढे़ं: लातेहार: थोड़ी सी असावधानी ने ले ली जान, सड़क हादसे में शिक्षक की हुई मौत


जनप्रतिनिधियों ने किया विरोध
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. जन संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजुर ने इस संबंध में कहा कि महिलाओं के नाम से फर्जी तरीके से लोन निकालकर घोटाला किया गया है, पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए .

क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
झारखंड राज्य वनांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर सुदर्शन राम का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.