लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद के फर्जी अपहरण कांड का खुलासा शुक्रवार को पुलिस ने कर दिया. व्यवसायी ने अपने ससुराल से पैसे ऐंठने की लालच में खुद के ही अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: पत्थर दिल औलाद...बेटियां बिलखकर कहती रहीं-मां को कोरोना नहीं है, शव के लिए बेटे ने दरवाजा तक नहीं खोला
5 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
दरअसल, जयप्रकाश प्रसाद गुरुवार को चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रहमनी स्थित अपने सीमेंट दुकान जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन वह दोपहर के बाद घर नहीं लौटा. उसका मोबाइल भी बंद था. इसी बीच उसके ससुराल में फोन जाता है कि जयप्रकाश का अपहरण हो गया है और फिरौती के रूप में 5 लाख रुपए देने होंगे. व्यवसायी के ससुराल वालों ने इसकी जानकारी जयप्रकाश के पिता को दी. घटना से परेशान परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि जयप्रकाश चंदवा में ही है. पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर छापामारी की और व्यवसाई को बरामद कर लिया. उसके साथ एक महिला भी घर में थी.
कर्ज में डूबा तो रची साजिश
व्यवसायी को हिरासत में लेकर जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने लगी तो जयप्रकाश ने सच्चाई उगल दी. जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसने पहली पत्नी के रहते दूसरी महिला से विवाह कर लिया है. दूसरी पत्नी को वह चंदवा में रखता है. इसके अलावे वह कर्ज में डूब गया था. ऐसे में उसने अपने ससुराल से पैसे ऐंठने के लिए यह साजिश रची. इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि व्यवसायी ने अपने ही अपहरण की साजिश रचकर फिरौती के पैसे से ऐश करना चाहता था. परंतु पुलिस की तत्परता से उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.