लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद पहुंचाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद लगातार सामाजिक कार्यकर्ता स्वयंसेवी संगठन इस मुहिम में जुड़ रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के बड़वाडीह प्रखंड में छिन्नमस्तिका कंस्ट्रक्शन और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जयसवाल दिलीप चंद्रवंशी के द्वारा प्रखंड के कई गांवों में भ्रमण करके 200 से अधिक जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने का काम किया.
इसे भी पढे़ं:- कोरोना से निपटने में जुटी बीजेपी, चतरा सांसद ने बरवाडीह की घनी आबादी को कराया सेनेटाइज
कोरोना महामारी की दी जानकारी
खाद्य सामग्री वितरण करने के दौरान भाजपा नेता ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने में और लॉकडाउन का पालन करने का साथ साथ सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की भी अपील की.