ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आया ऑटो ड्राइवर, घटनास्थल पर हुई मौत - मनिका प्रखंड मुख्यालय

लातेहार में करंट की चपेट में आने से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

latehar chc
latehar chc
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 4:51 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को करंट की चपेट में आने से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक ऑटो ड्राइवर राजू सिंह पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला था. दरअसल ऑटो ड्राइवर राजू सिंह सतबरवा से एल्युमिनियम का पाइप लेकर मनिका प्रखंड मुख्यालय आया था.

यह भी पढ़ें: खेल-खेल में गयी जान! करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

एक दुकान के पास ऑटो को खड़ी कर वह ऑटो से पाइप उतारने लगा. इसी दौरान एल्युमिनियम की पाइप पोल के ऊपर लगे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गई. तार में करंट रहने के कारण ऑटो चालक राजू सिंह करंट की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक राजू सिंह जमीन पर अचेत हो गया.

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित: इधर, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करंट की चपेट में आए ऑटो चालक राजू सिंह को मनिका अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद राजू सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. बाद में पुलिस ने मृतक ऑटो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले की होगी जांच: इधर, इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि अभी तक विभाग को घटना की सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल सकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि घटना तार टूटने के कारण मौत हुई होगी तो जांच के बाद निश्चित रूप से मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप 5 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जा सकता है.

लटकते तार बन रहे दुर्घटना के कारण: स्थानीय लोगों की मानें तो अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में 11000 वोल्ट के तारों की स्थिति अत्यंत जर्जर है. कई स्थानों पर तो यह तार मात्र 10 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं. मनिका में भी कई स्थानों पर 11000 वोल्ट के तारों की ऊंचाई काफी कम है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर गंभीरता दिखाते हुए बिजली के तार को दुरुस्त किया जाए.

लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को करंट की चपेट में आने से ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक ऑटो ड्राइवर राजू सिंह पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड मुख्यालय का रहने वाला था. दरअसल ऑटो ड्राइवर राजू सिंह सतबरवा से एल्युमिनियम का पाइप लेकर मनिका प्रखंड मुख्यालय आया था.

यह भी पढ़ें: खेल-खेल में गयी जान! करंट लगने से 6 साल के बच्चे की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

एक दुकान के पास ऑटो को खड़ी कर वह ऑटो से पाइप उतारने लगा. इसी दौरान एल्युमिनियम की पाइप पोल के ऊपर लगे 11000 वोल्ट के तार के संपर्क में आ गई. तार में करंट रहने के कारण ऑटो चालक राजू सिंह करंट की चपेट में आ गया और सड़क पर गिर पड़ा. स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, तब तक राजू सिंह जमीन पर अचेत हो गया.

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित: इधर, स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करंट की चपेट में आए ऑटो चालक राजू सिंह को मनिका अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने जांच पड़ताल के बाद राजू सिंह को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. बाद में पुलिस ने मृतक ऑटो ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले की होगी जांच: इधर, इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि अभी तक विभाग को घटना की सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल सकता है या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि घटना तार टूटने के कारण मौत हुई होगी तो जांच के बाद निश्चित रूप से मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुरूप 5 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जा सकता है.

लटकते तार बन रहे दुर्घटना के कारण: स्थानीय लोगों की मानें तो अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में 11000 वोल्ट के तारों की स्थिति अत्यंत जर्जर है. कई स्थानों पर तो यह तार मात्र 10 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं. मनिका में भी कई स्थानों पर 11000 वोल्ट के तारों की ऊंचाई काफी कम है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर गंभीरता दिखाते हुए बिजली के तार को दुरुस्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.