लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के दीरीदाग गांव के पास ऑटो और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान बालू गांव निवासी हीरालाल उरांव के रूप में हुई है, घटना बुधवार देर रात की है. बताया जाता है कि ऑटो पर सवार लोग झाड़-फूंक करवा कर ओझा के पास से अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान वो दुर्घटना के शिकार हो गए.
यह भी पढ़ें: Latehar News: एक चापाकल से पानी पीता है पूरा गांव, लापता है नल जल योजना, पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान
बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव से कुछ लोग ऑटो बुक करके ओझा के पास टंडवा की ओर गए थे. बुधवार की देर रात सभी लोग वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच लातेहार से बालूमाथ की ओर जा रहे मोटरसाइकिल सवार से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. दोनों वाहनों की गति काफी तेज थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद मोइन भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस के सहारे सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने हीरालाल उरांव को मृत घोषित कर दिया.
दो घायलों की स्थिति गंभीर: वहीं गंभीर स्थिति को देखते हुए भुनेश्वर उरांव और मोहम्मद मोइन को रिम्स रेफर कर दिया गया है. वहीं शेष दोनों घायलों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में ही किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि भुनेश्वर उरांव के दोनों पैर टूट गए हैं. जबकि मोहम्मद मोइन के सिर में गंभीर चोट लगी है. शेष दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
बताया जाता है कि ऑटो के अलावा मोटरसाइकिल की भी रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वहीं दुर्घटना स्थल से दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे. सभी लोग ओझा गुनी के चक्कर में पड़ कर चतरा जिले के टंडवा में स्थित एक गांव में ओझा के पास अपना इलाज करवाने गए थे. वहीं से वापस लौटते समय यह घटना घटी.