लातेहारः खनन विभाग के मेंबर-सेक्रेटरी का कर्मचारी बताकर खनन अनुज्ञप्तिधारियों से ठगी करने के आरोपी मनोज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार सिंह पलामू के छतरपुर का रहने वाला है.
दरअसल, विगत कुछ दिन पूर्व लातेहार, पलामू, गढ़वा, रामगढ़ आदि जिलों के माइनिंग अनुज्ञप्ति धारियों को एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल कर स्वयं को माइनिंग विभाग रांची का मेम्बर सेक्रेटरी का कर्मचारी बताकर अनुज्ञप्ति नवीनीकरण करने के नाम पर ठगी की जा रही थी. लातेहार के भी दो अनुज्ञप्ति धारियों से लगभग 5 हजार रुपये ठगी की गई थी. मामले की जानकारी होने के बाद इसकी जांच लातेहार जिला खनन पदाधिकारी आनन्द कुमार द्वारा की गई तो हकीकत का पता लगा. इस मामले में खनन पदाधिकारी ने लातेहार मे मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में पुलिस और PLFI उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, भारी संख्या में हथियार बरामद
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मामले की प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही थी. इसी क्रम में एसपी को गुप्त सूचना मिली की आरोपी अपने घर छतरपुर में छिपा हुआ है.सूचना के बाद पुलिस ठगी करने के आरोपी मनोज कुमार सिंह को उसके आवास छतरपुर, पलामू से गिरफ्तार किया .थाना प्रभारी अमित गुप्ता ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार सिंह ने इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और उसने बताया कि वह दिल्ली में रहा करता था . पैसों की लालच में आकर माइनिंग विभाग द्वारा पब्लिक वेबसाइट के डोमेन में अपलोड जानकारियों में अनुज्ञप्तिधारियों का नाम पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और ठगी करने लगा. लातेहार में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह छतरपुर में रह रहा था.