लातेहारः सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को जिले के चंदवा प्रखंड स्थित कांति झरना फॉल में घटी. जहां सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से खाई में गिर कर छात्रा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के रहने वाले दो नाबालिग छात्र और चार नाबालिग छात्रा दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांति झरना घूमने आए थे. झरना की खूबसूरती के साथ सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया जिससे वह खाई में गिर गई. पत्थरों से टकराने के कारण घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान लोहरदगा के राहतनगर निवासी मोहम्मद खलीफा की 14 वर्षीय बेटी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों के खिलाफ नई जंग की होगी शुरुआत, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी: DGP
ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद दी गई पुलिस को जानकारी
घटना के बाद छात्रा के साथ आए उसके साथी काफी डर गए. छात्रों ने कुछ अन्य लोगों को फोन से जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया और खाई से छात्रा के शव निकाला. वो लोग शव लेकर लोहरदगा जाने लगे. इस बीच घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. घटना की जानकारी मृत छात्रा के परिजनों को दे दी गई है.