लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के नामोंदाग गांव में पशु प्रताड़ना का एक मामला प्रकाश में आया है, जहां दो ट्रकों पर लदे 80 भैंस को पुलिस ने बुधवार को बरामद किया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के नामोदाग गांव में दो ट्रकों पर 80 भैंस को लादकर कुछ लोग कहीं ले जा रहे हैं. सूचना पर डीएसपी अमरनाथ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. इन ट्रकों में अमानवीय तरीके से पशुओं को रखा गया था. पुलिस ने सभी पशुओं को ट्रक से उतारकर स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित कंपाउंड में रखा है. इनमें से कुछ भैंसों की स्थिति काफी खराब थी, जिनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पशु की तस्करी हो रही थी या नहीं यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन पशु अत्याचार अधिनियम के तहत दोषियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक पर 6 से अधिक मवेशियों को ले जाना पशु अत्याचार अधिनियम के तहत अपराध है.