लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक वाहन से 60 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. पुलिस ने इस दौरान एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया, उसके पास से एक बंदूक और कई जिंदा गोली भी बरामद की गईं. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान तीन तस्कर फरार
दरअसल बालूमाथ थाने के सामने लगे चेक पोस्ट पर गुरुवार को जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रहा था, इसी दौरान एक कार को रुकने का इशारा मिलने के बाद गाड़ी रोककर कार सवार फरार होने लगे. शक होने पर पुलिस वालों ने एक तस्कर को पकड़ लिया, लेकिन तीन तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.
ओडिशा से पटना ले जा रहे थे गांजा
बालूमाथ से गिरफ्तार अपराधी शिवम सिन्हा ओडिशा के सुंदरगढ़ का रहने वाला है. उसकी गाड़ी से 3 बोरी में भरकर रखा गया 60 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया, वहीं एक बंदूक और गोलियां भी बरामद हुईं. डीएसपी अजीत कुमार के मुताबिक पूछताछ में अपराधी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, ये लोग राउरकेला से गांजा लेकर पटना जा रहे थे. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने कई और महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी हैं जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.