लातेहार: जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को लातेहार थाना क्षेत्र के भूसूर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अपराधी कुख्यात क्रिमिनल सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के हैं. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल के अलावा अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
ये भी देखें- मानव समाज का मूल्यों से पलायन घातक: द्रौपदी मुर्मू
गिरफ्तार अपराधियों में चतरा के सिमरिया निवासी आशीष साहू, रामगढ़ निवासी खुर्शीद आलम, रवि ठाकुर और लातेहार चंदवा निवासी सुरेंद्र और जयपाल तूरी शामिल हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से आशीष साहू पूर्व में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का मुख्य धंधा लोगों को डराना और दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलना था. उन्होंने कहा कि अपराधी व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया का प्रयोग करते थे.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से सूचना मिली है कि सुजीत सिन्हा गिरोह नए उम्र के लड़कों को सब्जबाग दिखाकर अपराध की दुनिया में ला रहा है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं दी हैं, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं हाथ लगी हैं, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही कई अन्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.