कोडरमा: स्टेशन पर मंगलवार देर रात एक विक्षिप्त व्यक्ति हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई.
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक विक्षिप्त स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ऊपर चढ़कर हाईटेंशन तार को पकड़ लिया जिसके चलते वह बुरी तरह से झुलस गया. मंगलवार की रात ठंड के कारण पूरे स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था. इसके कारण एक विक्षिप्त ट्रेन पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज तार को पकड़ लिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई.
इसे भी देखें- जेएनयू में हुए मारपीट का असर पहुंचा झारखंड, वाम दल ने जताया विरोध
इस संबंध में रेल थाना इंचार्ज ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 5 पर ट्रेन संख्या 2323 अप हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी थी. ठंड के कारण स्टेशन पर ज्यादा चहल-पहल नहीं था. इसी दौरान एक विक्षिप्त व्यक्ति इंजन पर चढ़कर हाईटेंशन तार को पकड़ लिया. जिसके बाद एक जोरदार आवाज हुई और युवक धू-धू कर जलने लगा. वहीं, आवाज होने के बाद ट्रेन के चालक और रेल थाना पुलिस पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. फिलहाल विक्षिप्त युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. विक्षिप्त के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.