कोडरमा: जिले में 'जल जीवन मिशन' को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में साल 2024 तक हर घर नल योजना के साथ-साथ जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण पर चर्चा की गई. इस मौके पर मौजूद विभिन्न इलाकों के जलसहियाओं को प्रोजेक्ट पर जल संरक्षण और मिशन के तहत कार्य योजना को लेकर वीडियो फिल्म भी दिखाई गई.
कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक नीरा यादव और उपायुक्त रमेश घोलप मौजूद रहे. इसके अलावा विभिन्न पंचायतों के मुखिया, प्रखंड के प्रमुख कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस दौरान लोगों को जल संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रमेश घोलप ने जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण के विभिन्न उपायों पर प्रकाश डाला और कहा कि जल संरक्षण की ओर से ही हर घर नल योजना को साकार बनाया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- रांची: जल जीवन मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन, साल 2024 तक सभी घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य
जल संकट को दूर करने के लिए जल संरक्षण
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस मिशन को साकार बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाना जरूरी है. विभिन्न प्रयासों के साथ-साथ आम लोगों को जल संरक्षण के लिए आगे आना होगा. उपायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साल 2024 तक कार्य योजना तैयार की जा चुकी है और हर घर नल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के अलावा जल संरक्षण के लिए सुझाए गए उपायों को अमल में लाया जाएगा.