कोडरमा: जिले के डोमचांच महिला डिग्री कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर को अब डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा और यहां पर 200 बेड कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए लगाए जाएंगे. अगले तीन-चार दिनों में 200 बेड वाला यह जिले का दूसरा कोविड अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
डीसी-एसपी ने किया निरीक्षण
उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी एहतेशाम वकारीब समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने मंगलवार को महिला डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त रमेश घोलप ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. पहले से 130 बेड वाले होली फैमिली अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है और डोमचांच के महिला डिग्री कॉलेज को जिले का दूसरा डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बसों का परिचालन शुरू, एक पैसेंजर को चुकाना पड़ रहा 2 सीट का किराया
ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भी व्यवस्था
उपायुक्त ने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है. संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में 40 ऑक्सीजन सिलेंडर वाले बेड और 10 वेंटिलेटर युक्त बेड रहेंगे और खासतौर पर संक्रमित गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन भी इस अस्पताल में किया जा सकेगा. इसके लिए ओटी रूम से लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है.