ETV Bharat / state

20 किलो के जगह 5 किलो बीज मिलने से नाराज हुई महिलाएं, कृषि पदाधिकारी ने गड़बड़ी सुधार बीज वितरण का दिया निर्देश

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 7:10 AM IST

Women angry after getting less seeds. कोडरमा में महिलाओं ने कम बीज मिलने पर हंगामा किया है. कथित तौर पर उन्हें 20 किलो की जगह 5 किलो बीज मिलने पर हंगामा किया. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कृषि पदाधिकारी एक्टिव हुए और महिलाओं को शांत कराया.

Women angry after getting less seeds
Women angry after getting less seeds
20 किलो के जगह 5 किलो बीज मिलने से नाराज हुई महिलाएं

कोडरमा: गेहूं और मक्का के बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. मामला कोडरमा प्रखंड का है, जहां कृषि विभाग की ओर से जीसेलपीएस के माध्यम से गेहूं और मक्का के बीज वितरित की जा रही थी. बीज वितरण की प्रणाली पूरी तरह से ऑनलाइन होने के कारण महिलाओं को 20 किलो बीज दिए जाने का ओटीपी आ रहा था, लेकिन वास्तव में महिलाओं को 5 किलो ही बीच आवंटित किए जा रहे थे.

इस गड़बड़ी को देख महिलाएं भड़क गईं और जमकर हंगामा करने लगीं. कृषि विभाग को 10 क्विंटल गेहूं के बीज और 840 किलो मक्का के बीज विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए थे. इस बाबत कृषि विभाग ने बीज वितरण का जिम्मा जेएसएलपीएस को दिया था, इधर जेएसएलपीएस के माध्यम से बगैर किसी सूची के बीज का वितरण किया जाने लगा और 20 किलो की जगह 5 किलो ही बीज मिलने से महिलाएं नाराज हो गईं, बाद में स्थिति को देखते हुए जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझकर मामला शांत कराया.

शालिनी गुप्ता ने बताया कि बगैर किसी सिस्टम के बीज का वितरण किया जा रहा था, जिसे लेकर महिलाएं हंगामा कर रही थी. हालांकि विभाग के अधिकारियों को सूची ठीक करने के बाद बीज वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह ने 20 किलो की जगह 5 किलो बीज वितरण किए जाने की बात से इनकार करते हुए, कहा कि बीज का आवंटन विभाग से कम मिला है, ऐसे में महिला समूह के बीच बीज का वितरण किया जाना था, लेकिन एक साथ ज्यादा महिलाओं के उपस्थित हो जाने से अफरा तफरी मची. उन्होंने कहा कि बीज वितरण की सूची को ठीक करने के बाद ही बीज का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

साहिबगंज के 33 लैम्पस और पैक्स केंद्र होंगे कंप्यूटराइज्ड, प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित रूप से कर सकेंगे खाद और बीज का वितरण

अर्जुन मुंडा को केंद्रीय कृषि मंत्री का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर खूंटी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

20 किलो के जगह 5 किलो बीज मिलने से नाराज हुई महिलाएं

कोडरमा: गेहूं और मक्का के बीज वितरण में गड़बड़ी को लेकर महिलाओं ने जमकर बवाल काटा. मामला कोडरमा प्रखंड का है, जहां कृषि विभाग की ओर से जीसेलपीएस के माध्यम से गेहूं और मक्का के बीज वितरित की जा रही थी. बीज वितरण की प्रणाली पूरी तरह से ऑनलाइन होने के कारण महिलाओं को 20 किलो बीज दिए जाने का ओटीपी आ रहा था, लेकिन वास्तव में महिलाओं को 5 किलो ही बीच आवंटित किए जा रहे थे.

इस गड़बड़ी को देख महिलाएं भड़क गईं और जमकर हंगामा करने लगीं. कृषि विभाग को 10 क्विंटल गेहूं के बीज और 840 किलो मक्का के बीज विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए थे. इस बाबत कृषि विभाग ने बीज वितरण का जिम्मा जेएसएलपीएस को दिया था, इधर जेएसएलपीएस के माध्यम से बगैर किसी सूची के बीज का वितरण किया जाने लगा और 20 किलो की जगह 5 किलो ही बीज मिलने से महिलाएं नाराज हो गईं, बाद में स्थिति को देखते हुए जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझकर मामला शांत कराया.

शालिनी गुप्ता ने बताया कि बगैर किसी सिस्टम के बीज का वितरण किया जा रहा था, जिसे लेकर महिलाएं हंगामा कर रही थी. हालांकि विभाग के अधिकारियों को सूची ठीक करने के बाद बीज वितरण करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कृषि पदाधिकारी ब्रह्मदेव शाह ने 20 किलो की जगह 5 किलो बीज वितरण किए जाने की बात से इनकार करते हुए, कहा कि बीज का आवंटन विभाग से कम मिला है, ऐसे में महिला समूह के बीच बीज का वितरण किया जाना था, लेकिन एक साथ ज्यादा महिलाओं के उपस्थित हो जाने से अफरा तफरी मची. उन्होंने कहा कि बीज वितरण की सूची को ठीक करने के बाद ही बीज का वितरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

साहिबगंज के 33 लैम्पस और पैक्स केंद्र होंगे कंप्यूटराइज्ड, प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित रूप से कर सकेंगे खाद और बीज का वितरण

अर्जुन मुंडा को केंद्रीय कृषि मंत्री का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर खूंटी में जश्न, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.