ETV Bharat / state

दूसरे धर्म के लड़के से विवाह करना पड़ा महंगा, पति की हत्या के बाद इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही सुल्ताना - कोडरमा में हत्या

Murder in koderma कोडरमा की एक महिला ने दूसरे धर्म के लड़के से शादी कर ली. यह उसके रिश्तेदारों को पसंद नहीं आया. पति की हत्या कर दी गई. अब महिला इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है.

woman wandering in Koderma to get her husband killers punished
woman wandering in Koderma to get her husband killers punished
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Jan 14, 2024, 10:32 AM IST

कोडरमा में इंसाफ की गुहार लगाती महिला

कोडरमा: पहले पति की मौत के बाद दूसरे धर्म के लड़के से शादी करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला के मुंह बोले मामा ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर दी. मामला कोडरमा के डोमचांच का है.

कोडरमा के डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना इंसाफ की गुहार लगाते हुए थाना से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है. पति के हत्यारे को सलाखों तक पहुंचाने के लिए सुल्ताना को पुलिस से गुहार लगानी पड़ रही है. बताते चलें कि पहले पति की मौत के बाद 3 साल तक विधवा जिंदगी गुजारने वाली सुल्ताना ने अपने दो बच्चों की परवरिश की खातिर घनश्याम दास से प्रेम विवाह किया और कोर्ट में शादी भी रचाई, लेकिन मुस्लिम होते हुए सुल्ताना का एक हिंदू लड़के से विवाह करना गांव वालों और खास कर उसके एक मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा. सुल्ताना की माने तो 13 दिसंबर को उसके मुंह बोले मामा सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

सुल्ताना का गैरमुस्लिम लड़के से दूसरा विवाह करने से उसके परिवार को किसी तरह का एतराज नहीं था और अपनी मां की सहमति से उसने घनश्याम दास से कोर्ट में शादी रचाई थी. सुल्ताना की मां ने बताया कि सुलेमान को यह पसंद नहीं था, कि सुल्ताना हिंदू लड़के से विवाह करे. इधर दूसरी शादी के 10 महीने तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन शादी के वक्त सुलेमान के द्वारा दी गई धमकी हकीकत में तब्दील हो गई.

सुल्ताना के दूसरे पति की मौत के बाद उसके फर्दबयान पर डोमचांच थाने में हत्या की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की छानबीन भी जारी है. एसडीपीओ के नेतृत्व में सुपरविजन भी किया जा रहा है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सुपरविजन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे पति की मौत के बाद सुल्ताना इंसाफ के लिए जगह-जगह गुहार लगा रही है. 13 दिसंबर को पति की मौत के बाद 14 दिसंबर को हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है. ऐसे में सुल्ताना को कब तक इंसाफ मिल पाएगा कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ेंः

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने की बेटी कर रही थी जिद, मां ने गोली मारकर की हत्या

कोडरमा में इंसाफ की गुहार लगाती महिला

कोडरमा: पहले पति की मौत के बाद दूसरे धर्म के लड़के से शादी करना एक महिला को भारी पड़ गया. महिला के मुंह बोले मामा ने साजिश के तहत उसके पति की हत्या कर दी. मामला कोडरमा के डोमचांच का है.

कोडरमा के डोमचांच की रहने वाली सुल्ताना इंसाफ की गुहार लगाते हुए थाना से लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रही है. पति के हत्यारे को सलाखों तक पहुंचाने के लिए सुल्ताना को पुलिस से गुहार लगानी पड़ रही है. बताते चलें कि पहले पति की मौत के बाद 3 साल तक विधवा जिंदगी गुजारने वाली सुल्ताना ने अपने दो बच्चों की परवरिश की खातिर घनश्याम दास से प्रेम विवाह किया और कोर्ट में शादी भी रचाई, लेकिन मुस्लिम होते हुए सुल्ताना का एक हिंदू लड़के से विवाह करना गांव वालों और खास कर उसके एक मुंह बोले मामा सुलेमान को नागवार गुजरा. सुल्ताना की माने तो 13 दिसंबर को उसके मुंह बोले मामा सुलेमान ने उसके पति को शराब में जहर मिलाकर पिला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

सुल्ताना का गैरमुस्लिम लड़के से दूसरा विवाह करने से उसके परिवार को किसी तरह का एतराज नहीं था और अपनी मां की सहमति से उसने घनश्याम दास से कोर्ट में शादी रचाई थी. सुल्ताना की मां ने बताया कि सुलेमान को यह पसंद नहीं था, कि सुल्ताना हिंदू लड़के से विवाह करे. इधर दूसरी शादी के 10 महीने तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन शादी के वक्त सुलेमान के द्वारा दी गई धमकी हकीकत में तब्दील हो गई.

सुल्ताना के दूसरे पति की मौत के बाद उसके फर्दबयान पर डोमचांच थाने में हत्या की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस की छानबीन भी जारी है. एसडीपीओ के नेतृत्व में सुपरविजन भी किया जा रहा है. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि सुपरविजन रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे पति की मौत के बाद सुल्ताना इंसाफ के लिए जगह-जगह गुहार लगा रही है. 13 दिसंबर को पति की मौत के बाद 14 दिसंबर को हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस मामले में अब तक पुलिस की कार्रवाई एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई है. ऐसे में सुल्ताना को कब तक इंसाफ मिल पाएगा कहना मुश्किल है.

ये भी पढ़ेंः

व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे थे अमन साव गिरोह के अपराधी, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार

दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने की बेटी कर रही थी जिद, मां ने गोली मारकर की हत्या

Last Updated : Jan 14, 2024, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.