कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के सरोनिया में एक महिला दहेज दानवों की बलि चढ़ गई. महिला की जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के पति रोहित पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतका के पिता चौधरी पासवान ने बताया कि 2019 में उनकी बेटी प्रियंका देवी का विवाह डोमचांच थाना क्षेत्र के रोहित पासवान से हुई थी. 3 तारीख को उसकी बेटी को जलाने की सूचनाा उन्हें मिली थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-रांची: रिम्स के टेस्टिंग लैब से आए रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटिव
इलाज के दौरान रविवार को प्रियंका देवी की मौत रिम्स में ही हो गई. मरने से पहले मृतका की ओर से पुलिस को दिए गए फर्द बयान बयान में उसने प्रताड़ना की बात स्वीकार की थी, जिसके आधार पर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.