कोडरमा: जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. करमा पश्चिम गली की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तिलैया थाना में तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: Triple Talaq: दहेज में एक लाख रुपया और कार नहीं मिली तो महिला को घर से निकाला, बोला तीन तलाक
बताते चलें कि पीड़िता रूबी खातुन ने तिलैया थाना को दिए आवेदन में बताया है कि उसका पति झलपो निवासी मो. कलाम, सास शैरू निशा और ससुर समशेर अंसारी पिछले चार सालों से लगातार उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं और हद तो तब हो गई जब मंगलवार को भरे समाज के बीच उसके पति मो. कलाम ने उसे तीन तलाक दे दिया.
इसके बाद पीड़िता रूबी खातून अपनी दुधमुही बच्ची को लेकर अपनी मां के साथ तिलैया थाने पहुंची और अपने पति, सास, ससुर के खिलाफ आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. इस दौरान उसने पुलिस को सारी आपबीती भी सुनाई.
दहेज के लिए पति करता है मारपीट: उसने बताया कि उसका निकाह जुलाई 2017 में झलपो के रहने वाले मो कलाम के साथ तय हुआ था, उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर लड़के वालों को दान-दहेज भी दिया था. निकाह के साल-डेढ़ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद से उसे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसने बताया कि उसका पति कुछ काम-धंधा भी नहीं करता है. शराब पीना और जुआ खेलना उसकी रोज की आदत है. वह जब उसे ये सब करने से मना करती है तो उसका पति उसके साथ मारपीट करता है.
ससुरालवालों ने दी जान से मारने की धमकी: अपनी आपबीती बताते हुए महिला ने बताया कि प्रताड़ना के मामले को लेकर कई बार घरेलू स्तर पर पंचायत भी की गई, लेकिन मंगलवार को उसके साथ उसके पति, सास और ससुर ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ मारपीट की और मारपीट के बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी. रूबी खातून ने बताया कि फिलहाल वह अपने बच्चों के साथ अपने मायके करमा पश्चिम गली रह रही है. उसने बताया कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं, ऐसे में बच्चों की परवरिश की चिंता भी उसे सता रही है.