कोडरमा: मरकच्चो थाना क्षेत्र के महूंगाय में सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान सबिता देवी के रूप में की गई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सविता देवी घर से घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान सांप ने काट लिया और घर लौटने पर लोगों को इसकी जानकारी दी. लेकिन परिजन अस्पताल में भर्ती करवाने के बदले झाड़-फूंक करवाने लगे. इससे स्थिति बिगड़ी और जान चली गई.
यह भी पढ़ेंः ...जारी है अंधविश्वास का खेल: सांप काटने से महिला की मौत, सांस वापस लाने के लिए घंटों चला तंत्र-मंत्र का खेल
ग्रामीणों ने बताया कि घर लौटते ही महिला की हालत खराब हो गई थी. महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने पड़ोस के बरवाडीह गांव से एक तांत्रिक को बुलाकर लाया और झाड़ फूंक करवाने लगे. लेकिन महिला की स्थिति में सुधार होने के बदले बिगड़ती चली गई. उसके बाद परिजनों ने कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि महिला अपने मायके आई हुई थी. महिला का ससुराल गिरीडीह के बिरनी में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दो माह पहले महिला की पति की मौत भी हो चुकी हैं.
सांप काटने पर तुरंत करें ये काम:
- अगर किसी को सांप काट ले तो ये कोशिश की करें की जिस जगह पर सांप ने काटा वह हिस्सा बिल्कुल स्थिर रहे.
- घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें
- घाव वाली जगह पर स्क्रब सोल्यूशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर ब्लीडिंग हो रही है तो उसे हो जाने दें और बाद में इन चीजों का इस्तेमाल करें.
- जल्दी-से-जल्दी अस्पताल पहुंचने की कोशिश करें. क्योंकि अस्पताल पहुंचने पर ही समुचित इलाज हो सकता है.
सांप काटने पर क्या न करें:
- सांप के डंसने के बाद किसी बाबा, ओझा, झाड़ फूंक के चक्कर में बिल्कुल नहीं पड़ें. इससे समय की बर्बादी होगी और पीड़ित के बचने की संभावना कम होती जाती है
- सांप काटने पर तनाव नहीं लें, क्योंकि घबराहट में अक्सर लोगों की मौत हो जाती है.