कोडरमा: रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी शिनाख्त करने में रेलवे पुलिस जुटी हुई है.
मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, महिला अपने दो बच्चों के साथ कहीं से आई थी और रात से ही महिला अपने बच्चों के साथ स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. जैसे ही हटिया पटना एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन से गुजर रही थी, महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना में महिला समेत उसके दोनों बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें- NRC और CCA के विरोध में पैदल मार्च की सूचना, पुलिस अलर्ट, हर चौक चौराहे पर जवान तैनात
शिनाख्त नहीं हो पाई है
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना प्रभारी शंभू प्रसाद ने बताया कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. लेकिन उसकी शिनाख्त करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. मृतका और उसके दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.