ETV Bharat / state

Koderma News: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की कोडरमा में धीमी हो जाएगी रफ्तार, ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का निर्माण कार्य किया ठप - झारखंड न्यूज

कोडरमा के गझंडी में पावर ग्रिड निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया है. ग्रामीणों बिना जानकारी दिए काम शुरू करने की बात कही है. यह पावर ग्रिड रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक्स्ट्रा पावर देने के लिए बन रहा है.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:55 AM IST

ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का निर्माण कार्य किया ठप

कोडरमा: बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार कोडरमा में आकर कम हो जाती है. जब ट्रेन कोडरमा से गुजरेगी तो इसकी रफ्तार 80 किलोमीट प्रति घंटा होगी. वजह पावर ग्रिड का निर्माण कार्य बंद होना है.

ये भी पढ़ेंः Video: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दो मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट का उद्घाटन

दरअसल इस ट्रेन की अधिकतम गतिसीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है, लेकिन जब यह ट्रेन कोडरमा से होकर गुजरेगी तो उसकी रफ्तार 160 के बजाय 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पूरी रफ्तार से चलाने के लिए एक्स्ट्रा पावर की जरूरत होती है और एक्स्ट्रा पावर जेनरेट करने के लिए कोडरमा में ग्रिड का निर्माण किया जाना है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण फिलहाल ग्रिड का निर्माण कार्य ठप हो गया है.

आपको बता दें कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से गझंडी ग्रिड तक अलग ट्रांसमिशन लाइन ले जाने के लिए गझंडी में टावर का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया और निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. बहरहाल मामला थाना पहुंचा और निर्माण एजेंसी ने ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई.

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को संतुष्ट करने का प्रयास जारी है. ग्रामीणों की माने तो बगैर सूचना उनके जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसका उनलोगों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रिड निर्माण होने से उनकी खेती योग्य जमीन बर्बाद हो जाएगी, ऐसे में यह कार्य नहीं करने दिया जाएगा. इधर पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद डीसी मेघा भारद्वाज ने एसडीओ को जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण एजेंसी को ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया है.

ग्रामीणों ने पावर ग्रिड का निर्माण कार्य किया ठप

कोडरमा: बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार कोडरमा में आकर कम हो जाती है. जब ट्रेन कोडरमा से गुजरेगी तो इसकी रफ्तार 80 किलोमीट प्रति घंटा होगी. वजह पावर ग्रिड का निर्माण कार्य बंद होना है.

ये भी पढ़ेंः Video: कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दो मेगावाट ग्राउंड माउंटेड सोलर प्लांट का उद्घाटन

दरअसल इस ट्रेन की अधिकतम गतिसीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटे तय की गई है, लेकिन जब यह ट्रेन कोडरमा से होकर गुजरेगी तो उसकी रफ्तार 160 के बजाय 80 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन को पूरी रफ्तार से चलाने के लिए एक्स्ट्रा पावर की जरूरत होती है और एक्स्ट्रा पावर जेनरेट करने के लिए कोडरमा में ग्रिड का निर्माण किया जाना है, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण फिलहाल ग्रिड का निर्माण कार्य ठप हो गया है.

आपको बता दें कि कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से गझंडी ग्रिड तक अलग ट्रांसमिशन लाइन ले जाने के लिए गझंडी में टावर का निर्माण किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया और निर्माण कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. बहरहाल मामला थाना पहुंचा और निर्माण एजेंसी ने ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई.

वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों को संतुष्ट करने का प्रयास जारी है. ग्रामीणों की माने तो बगैर सूचना उनके जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसका उनलोगों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रिड निर्माण होने से उनकी खेती योग्य जमीन बर्बाद हो जाएगी, ऐसे में यह कार्य नहीं करने दिया जाएगा. इधर पूरा मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद डीसी मेघा भारद्वाज ने एसडीओ को जांच के आदेश दिए हैं और निर्माण एजेंसी को ग्रामीणों को समझा-बूझाकर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.