कोडरमा: जिले में दबंगों और भू माफियाओं का दुस्साहस कुछ इस कदर बढ़ गया है कि अब खाली जमीन तो छोड़िए रैयती जमीन पर सदियों से बने तालाब पर कब्जा जमाने की हिमाकत करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला रांची-पटना एनएच 31 से सटे महतो आहर तालाब से जुड़ा है. यहां के रैयतों के साथ 6 अक्टूबर को मारपीट की गई.
ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: भू-माफिया की गुंडई, बदमाशों के साथ जबरन घेराबंदी का प्रयास, तोड़ डाली मुखिया पति की बाइक
लोगों के साथ मारपीट के विरोध में ग्रामीण कोडरमा एसपी कार्यालय पहुंचे और अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रैयत अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि पहले एनएच फोरलेन के निर्माण में महतो आहर तालाब का कुछ हिस्सा अधिग्रहित किया गया ता. अब गांव के कुछ दबंगों और भू माफियाओं ने इस तालाब पर अपना कब्जा जमाने की नीयत से नगर परिषद से सरकारी योजना पारित करवा ली है. उस योजना के निर्माण के नाम पर इस तालाब के रैयतों को परेशान किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने लगाए आरोप: ग्रामीणों का आरोप है कि कभी तालाब की मेढ़ काट कर उसका पानी बहा दिया जाता है, तो कभी सरकारी योजना के निर्माण को लेकर रैयतों की जमीन पर जेसीबी मशीन चला दी जाती है. 6 अक्टूबर को रैयतों के साथ दबंगों और भू माफियाओं ने जमकर मारपीट की. मामले की शिकायत लेकर जब यह लोग थाने पहुंचे तो पुलिस के सामने भी रैयतों के साथ मारपीट की गई.
एसपी कार्यालय पहुंची महिलाओं ने बताया कि सदियों से यह तालाब उनकी रैयती जमीन पर बना है और आज भी उस तालाब से खेतों में पटवन किया जाता है, ग्रामीणों की मानें तो वे लोग जब विरोध करते हैं तो दबंग और भूमाफिया उनके साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं.
मामले में एसपी ने क्या कहा: इस मामले पर एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है और जल्दी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.