कोडरमा: झुमरी तिलैया में इन दिनों बैट्री चोर काफी सक्रिय देखे जा रहें हैं. ये बैट्री चोर दिन में घर के बाहर खड़े वाहनों की रेकी करते हैं और रात में इन वाहनों से बैट्री चोरी कर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के ताराटांड़ का हैं, जहां दो बैट्री चोरी के आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. इनके पास से एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में 13 फरवरी को पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बैठक में तैयार की गई रणनीति
पुलिस के मुताबिक, ताराटांड़ निवासी प्रवीण कुमार हर दिन की भांति अपने चार पहिया वाहन घर के बाहर खड़े किए हुए थे, तभी रात दो बजे के बाद उनका छोटा भाई जो कोडरमा स्टेशन पर कैंटीन चलाता हैं घर लौटा तो देखा कि घर के बाहर और आस पास के गली मोहल्ले में बिजली के खंभो पर लगे बल्ब बुझे हैं. वहां खड़ी सभी गाड़ियों के दरवाजे खुले हुए हैं. इस पर उसे संदेह हुआ और उन्होंने शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को जगाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इधर, शोर गुल सुनकर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी फरार हो गए. लेकिन ग्रामीण खोजबीन करते रहे. तिलैया पुलिस के पैंथर जवानों ने पास के बॉन्द्री से झाड़ियों में छुपे दो लोगों को धर दबोचा, जिनके पास से एक मोबाइल और एक प्लास बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों को थाने ले गई है और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.