कोडरमा: जिले में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स या दूसरे जिले में जाने की आवश्यकता अब नहीं पड़ेगी. कोडरमा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में सरकारी स्तर से मिले 10 वेंटिलेटर मशीन को इंस्टॉल कर दिया गया है और वहां गंभीर मरीजों का इलाज भी किया जा रहा है.
कोडरमा सदर अस्पताल में भी गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. इससे कोरोना संक्रमित और दूसरे मरीजों को भी इलाज में सहूलियत होगी. अब कोडरमा में वेंटिलेटर की सुविधा होने से मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
वेंटिलेटर मशीन के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी व्यवस्था की गई है. इससे पहले गंभीर रूप से दर्जनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए रांची के रिम्स में शिफ्ट किया गया था. वेंटिलेटर मशीन के संचालन को लेकर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें- फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल, अभिभावकों की ली जाएगी राय
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि संक्रमित मरीजों की स्थिति बिगड़ने की हालत में उन्हें रांची या दूसरे जिले ले जाने की अब आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अब उनका इलाज कोडरमा में ही हो सकेगा. वहीं जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेडिकेटेड कोविड आईसीयू वार्ड बनाया गया है, जहां 10 बेड पर 10 वेंटिलेटर मशीन और ऑक्सीजन इंस्टॉल कर दिए गई हैं.