ETV Bharat / state

कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने किया ढाब सतगावां पथ का शिलान्यास, कहा- लोगों के लिए आवागमन होगा सुलभ - झारखंड न्यूज

कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने ढाब सतगावां पथ का शिलान्यास किया. 24 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबी ढाब सतगामा पथ का निर्माण होने से झारखंड से बिहार जाने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलेगा (Dhab Satgawan road in Koderma). इस मौके पर कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव भी उनके साथ मौजूद रहीं.

Union Minister of State for Education Annapurna Devi laid foundation stone of Dhab Satgawan road in Koderma
कोडरमा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने ढाब सतगावां पथ का शिलान्यास किया
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:51 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की बयार बह रही है. इसी कड़ी में जिला के ढाब और सतगावां को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा (Dhab Satgawan road in Koderma). इस सड़क की नींव केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया. वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और इस रास्ते होते हुए यहां के लोग बिहार तक जाते हैं. लेकिन इस सड़क के निर्माण से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- शहर को जल्द मिलेगी जाम से मुक्तिः झुमरी तिलैया नगर परिषद करवा रहा ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था

मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने इस सड़क का शिलान्यास किया (foundation stone of Dhab Satgawan road). कोडरमा घाटी के अलावा बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण हो जाने से आम लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी. इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए आवागमन भी सुलभ हो जाएगा. तकरीबन 24 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबी ढाब सतगामा पथ का निर्माण किया जाना है. 31 अगस्त 2023 तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही आम लोगों से इसके नियमित मॉनिटरिंग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाए क्योंकि ये एक महत्वपूर्ण सड़क है और सड़कें रोज-रोज नहीं बनती है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य अधर में लटकने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अनुबंध वाले अभियंताओं को सौंपकर सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना काम किया है. इसको लेकर उन्होंने शासन प्रशासन पर पैसों के बंदरबांट का आरोप लगाया. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस सरकार में किसी भी योजना को पास करवाना एक टेढ़ी खीर है, ऐसे में लोग सड़क की गुणवत्ता का ख्याल रखें.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला के नक्सल प्रभावित इलाकों में अब विकास की बयार बह रही है. इसी कड़ी में जिला के ढाब और सतगावां को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण किया जाएगा (Dhab Satgawan road in Koderma). इस सड़क की नींव केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से किया. वर्तमान में यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और इस रास्ते होते हुए यहां के लोग बिहार तक जाते हैं. लेकिन इस सड़क के निर्माण से लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें- शहर को जल्द मिलेगी जाम से मुक्तिः झुमरी तिलैया नगर परिषद करवा रहा ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था

मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने इस सड़क का शिलान्यास किया (foundation stone of Dhab Satgawan road). कोडरमा घाटी के अलावा बिहार को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण हो जाने से आम लोगों की परेशानियां दूर हो जाएंगी. इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए आवागमन भी सुलभ हो जाएगा. तकरीबन 24 करोड़ की लागत से 22 किलोमीटर लंबी ढाब सतगामा पथ का निर्माण किया जाना है. 31 अगस्त 2023 तक इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही आम लोगों से इसके नियमित मॉनिटरिंग करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इसकी गुणवत्ता पर ध्यान रखा जाए क्योंकि ये एक महत्वपूर्ण सड़क है और सड़कें रोज-रोज नहीं बनती है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य अधर में लटकने को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह कार्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अनुबंध वाले अभियंताओं को सौंपकर सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना काम किया है. इसको लेकर उन्होंने शासन प्रशासन पर पैसों के बंदरबांट का आरोप लगाया. वहीं विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस सरकार में किसी भी योजना को पास करवाना एक टेढ़ी खीर है, ऐसे में लोग सड़क की गुणवत्ता का ख्याल रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.