ETV Bharat / state

Accident in Koderma: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र - jhrakhand news

कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र और रांची-पटना मुख्य मार्ग में अलग-अलग सड़क दुर्घटना (road accident in koderma) में दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस जांच में जुट गई.

road accident in koderma
road accident in koderma
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 1:58 PM IST

कोडरमा: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना (road accident in koderma) में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहला मामला सतगावां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग के जेजे कॉलेज (accident near JJ college) के पास की है. जहां एक छात्र को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे दोनों

बाजार से लैट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार मृतक द्वारिका राय सतगावां से बाजार कर मोटर साइकिल से वापस अपने घर अंबाबाद लौट रहा था. तभी खुट्टा के पास उसकी मोटर साइकिल को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि द्वारिका राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद सतगावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.

एग्जाम देकर लौट रहा छात्र आया ट्रक की चपेट में: दूसरी घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग के जेजे कॉलेज के पास की है. जहां मरकच्चो निवासी नीरज कुमार दास सड़क हादसे का शिकार हो गया. स्थानीयों ने बताया कि नीरज कुमार करमा स्थित कॉमर्स कॉलेज में इंटर का एग्जाम देने मोटर साइकिल से आया था. एग्जाम खत्म होने के बाद वह अपने घर मरकच्चो लौट रहा था. तभी जेजे कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने नीरज को अपनी चपेट में ले लिया. नीरज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना की सूचना पर कोडरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोडरमा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

कोडरमा: जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना (road accident in koderma) में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पहला मामला सतगावां थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है. जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग के जेजे कॉलेज (accident near JJ college) के पास की है. जहां एक छात्र को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, धार्मिक अनुष्ठान से लौट रहे थे दोनों

बाजार से लैट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर: जानकारी के अनुसार मृतक द्वारिका राय सतगावां से बाजार कर मोटर साइकिल से वापस अपने घर अंबाबाद लौट रहा था. तभी खुट्टा के पास उसकी मोटर साइकिल को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि द्वारिका राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद सतगावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया.

एग्जाम देकर लौट रहा छात्र आया ट्रक की चपेट में: दूसरी घटना रांची-पटना मुख्य मार्ग के जेजे कॉलेज के पास की है. जहां मरकच्चो निवासी नीरज कुमार दास सड़क हादसे का शिकार हो गया. स्थानीयों ने बताया कि नीरज कुमार करमा स्थित कॉमर्स कॉलेज में इंटर का एग्जाम देने मोटर साइकिल से आया था. एग्जाम खत्म होने के बाद वह अपने घर मरकच्चो लौट रहा था. तभी जेजे कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने नीरज को अपनी चपेट में ले लिया. नीरज ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. फिलहाल घटना की सूचना पर कोडरमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कोडरमा पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.