ETV Bharat / state

माईका खादान के चाल धंसने से बुजुर्ग दम्पति की मौत, अवैध रूप से हो रहा था उत्खनन - सतगांवा थाना क्षेत्र

कोडरमा में एक माईका खादान के चाल धंसने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई. खादान को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया था इसके बावजूद लोग उसमें अवैध रूप से माइका का उत्खनन कर रहे थे.

मृत दम्पति
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 8:37 PM IST

कोडरमाः जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के कोठीयार गांव में माईका खादान के चाल धंसने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है. सरकार ने इस खादान को वर्षों पहले बंद कर दिया था, बावजूद इसके लोग अवैध रूप से उत्खनन कर रहे थे.

देखें पूरी खबर


दशकों पहले बंद हो चुका था खादान
कोठीयार गांव में वर्षों पहले माइका निकालने का काम किया जाता था, लेकिन इस खादान को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया था. रविवार को यह दंपत्ति कोठीआर के चरकी माइंस में माइका का उत्खनन करने के लिए अंदर गए थे. इसी दौरान बारिश होने लगी और मिट्टी खिसकने से खदान पूरी तरह से भर गया. इसी क्रम में चाल धंसने से दोनों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद खदान से दोनों दंपत्ति के शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

कोडरमाः जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के कोठीयार गांव में माईका खादान के चाल धंसने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है. सरकार ने इस खादान को वर्षों पहले बंद कर दिया था, बावजूद इसके लोग अवैध रूप से उत्खनन कर रहे थे.

देखें पूरी खबर


दशकों पहले बंद हो चुका था खादान
कोठीयार गांव में वर्षों पहले माइका निकालने का काम किया जाता था, लेकिन इस खादान को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया था. रविवार को यह दंपत्ति कोठीआर के चरकी माइंस में माइका का उत्खनन करने के लिए अंदर गए थे. इसी दौरान बारिश होने लगी और मिट्टी खिसकने से खदान पूरी तरह से भर गया. इसी क्रम में चाल धंसने से दोनों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद खदान से दोनों दंपत्ति के शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Intro:कोडरमा के सतगांवा थाना क्षेत्र के कोठीयार में माइका खदान में चाल धसने से एक दंपत्ति की मौत हो गई है। कोठीयार गांव में वर्षों पहले माइका निकालने का काम किया जाता था लेकिन अब इस खादान को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया था बावजूद इसके लोग अवैध रूप से माइका का उत्खनन कर रहे थे। Body:रविवार को यह दंपत्ति कोठीआर के इसी चरकी माइंस में माइका का उत्खनन करने के लिए अंदर गए थे तभी बारिश होने लगी और मिट्टी खिसकने से खदान पूरी तरह से भर गया और इसी क्रम में चाल धसने से दोनों की मौत हो गई। Conclusion:80 के दशक में कोडरमा में छोटी बड़ी सैकड़ों खदानें चला कर दी थी लेकिन माइका उत्खनन बंद होने के बाद सरकारी तौर पर सभी खदानों को बंद कर दिया गया, बावजूद इसके अभी भी लोग जान जोखिम में डालकर माइका का उत्खनन करते हैं और इस तरह से हादसा के शिकार होते रहते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद खदान से दोनों दंपत्ति का शव बाहर निकाला जा सका है फिलहाल पुलिस ने इस मामले को लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.