कोडरमाः जिले के सतगांवा थाना क्षेत्र के कोठीयार गांव में माईका खादान के चाल धंसने से बुजुर्ग दम्पति की मौत हो गई है. सरकार ने इस खादान को वर्षों पहले बंद कर दिया था, बावजूद इसके लोग अवैध रूप से उत्खनन कर रहे थे.
दशकों पहले बंद हो चुका था खादान
कोठीयार गांव में वर्षों पहले माइका निकालने का काम किया जाता था, लेकिन इस खादान को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया था. रविवार को यह दंपत्ति कोठीआर के चरकी माइंस में माइका का उत्खनन करने के लिए अंदर गए थे. इसी दौरान बारिश होने लगी और मिट्टी खिसकने से खदान पूरी तरह से भर गया. इसी क्रम में चाल धंसने से दोनों की मौत हो गई. कड़ी मशक्कत के बाद खदान से दोनों दंपत्ति के शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.