कोडरमा: कोडरमा के तिलैया डैम की प्राकृतिक खूबसूरती अब पर्यटकों के साथ साथ फिल्म निर्माताओं को भी लुभाने लगी है. एक बार फिर कोडरमा के तिलैया डैम और इसके आसपास के इलाकों की खूबसूरती बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. इसको लेकर यहां जल्द भोजपुरी फिल्म बेलगाम आशिक की शूटिंग शुरू होने जा रही है. बोंगा फिल्म के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का मुहूर्त पूजन संपन्न हुआ. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर फिल्म के निर्माता निर्देशक समेत मुंबई और पश्चिम बंगाल से आए कलाकार भी मौजूद थे.
फिल्म में स्थानाय कलाकार भी देखेंगे
अगले 20 दिनों तक कोडरमा के अलग-अलग लोकेशन पर होने वाली फिल्म की शूटिंग में कई स्थानीय कलाकारों को भी एक्टिंग करने का मौका मिलेगा. इस फिल्म में एक्टर और कोरियोग्राफर की भूमिका निभाने वाले मुंबई के कलाकार मास्टर पिंटू ने कहा कि यहां फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. इस फिल्म में पूर्व विधायक की भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता रवि शंकर यादव ने बताया कि आने वाले समय में जिले में फिल्मों की शूटिंग शुरू होने से यहां की युवाओं को रोजगार मिलेगा. साथ ही कोडरमा के पर्यटन क्षेत्रों का भी विकास हो सकेगा.
ये भी पढ़ें-भोजपुरी फिल्मों में दिखेगी झारखंड की वादियां, अभिनेता सत्येंद्र सिंह गिरिडीह में बनाएंगे फिल्म
सरकार से मांगा सहयोग
इस मौके पर मौजूद चिकित्सक और फिल्म निर्माता डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोडरमा में भी फिल्म शूटिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है, जिस तरह से फिल्म उद्योग से जुड़े लोग कोडरमा आ रहे हैं. उससे उन्हें काफी सुकून मिल रहा है. उन्होंने सरकार से भी झारखंड में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करने की अपील की है.