ETV Bharat / state

कोडरमा: रेलवे वैगन से कोयला चोरी पर पुलिक की कार्रवाई, एक चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

कोडरमा में आरपीएफ ने रेलवे वैगन से कोयला चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेलवे की संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.

arrested while stealing coa
arrested while stealing coa
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:00 PM IST

कोडरमा: आरपीएफ कोडरमा ने रेलवे वैगन से कोयला चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से कोयला चोरी करते एक युवक आरपीएफ को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरपीएफ कोडरमा को गुप्त सूचना मिली थी कि टनकुप्पा और बंधुवा स्टेशन के बीच जब कोयले से लदी गाड़ी खड़ी होती है तो उसमें से कोयले की चोरी होती है. सूचना के बाद आरपीएफ की एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम गुप्त निगरानी के लिए निकली.

इसे भी पढ़ें: रांची डबल मर्डर केस: आरोपी अर्पित बिहार के फतुहा से गिरफ्तार, पंडरा में भाई-बहन की बेरहमी से हुई थी हत्या

ऐसे की कार्रवाई: आरपीएफ ने निगरानी के दौरान टनकुप्पा बंधुवा स्टेशन के बीच KM-457/01-03 के पास दो लोगों को अप लूप लाईन में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारकर बोरी में भरते पाया गया. ये लोग जैसे ही कोयला से भरी बोरी को एक टेम्पू में लोड कर रहे थे. उसी दौरान आरपीएफ जवानों ने इन लोगों को दबोच लिया. इसी दौरान एक आरोपी मालगाड़ी के नीचे से आरपीएफ जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक का नाम जितेंद्र पासवान हैं और वह बिहार के गया का रहने वाला बताया जा रहा है.

रेलवे की संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज: आरपीएफ ने रेलवे वैगन से चोरी किये गए कोयले को टेम्पू सहित जप्त कर लिया है. आरपीएफ बरामद कोयले और कोयला चोर को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लेते आई है. पकड़े गए कोयला चोर पर रेलवे की संपति चोरी करने के आरोप में अपराध संख्या 09/22 ,U/S 3 RP(UP) एक्ट दर्ज किया गया है. आरपीएफ फरार एक अन्य कोयला चोर की पहचान में जुटी हैं और उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

कोडरमा: आरपीएफ कोडरमा ने रेलवे वैगन से कोयला चोरी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से कोयला चोरी करते एक युवक आरपीएफ को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरपीएफ कोडरमा को गुप्त सूचना मिली थी कि टनकुप्पा और बंधुवा स्टेशन के बीच जब कोयले से लदी गाड़ी खड़ी होती है तो उसमें से कोयले की चोरी होती है. सूचना के बाद आरपीएफ की एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम गुप्त निगरानी के लिए निकली.

इसे भी पढ़ें: रांची डबल मर्डर केस: आरोपी अर्पित बिहार के फतुहा से गिरफ्तार, पंडरा में भाई-बहन की बेरहमी से हुई थी हत्या

ऐसे की कार्रवाई: आरपीएफ ने निगरानी के दौरान टनकुप्पा बंधुवा स्टेशन के बीच KM-457/01-03 के पास दो लोगों को अप लूप लाईन में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी से कोयला उतारकर बोरी में भरते पाया गया. ये लोग जैसे ही कोयला से भरी बोरी को एक टेम्पू में लोड कर रहे थे. उसी दौरान आरपीएफ जवानों ने इन लोगों को दबोच लिया. इसी दौरान एक आरोपी मालगाड़ी के नीचे से आरपीएफ जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए युवक का नाम जितेंद्र पासवान हैं और वह बिहार के गया का रहने वाला बताया जा रहा है.

रेलवे की संपत्ति चोरी करने का मामला दर्ज: आरपीएफ ने रेलवे वैगन से चोरी किये गए कोयले को टेम्पू सहित जप्त कर लिया है. आरपीएफ बरामद कोयले और कोयला चोर को अपने साथ आरपीएफ पोस्ट कोडरमा लेते आई है. पकड़े गए कोयला चोर पर रेलवे की संपति चोरी करने के आरोप में अपराध संख्या 09/22 ,U/S 3 RP(UP) एक्ट दर्ज किया गया है. आरपीएफ फरार एक अन्य कोयला चोर की पहचान में जुटी हैं और उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.