ETV Bharat / state

कोडरमा में दिखा लुप्त हो रहे गिद्धों का झुंड, संरक्षण में जुटा वन विभाग - कोडरमा वन विभाग

कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.

Swarm of vultures showing in Koderma
गिद्धों का झुंड
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:47 AM IST

कोडरमा: जिले में लुप्त हो रहे गिद्धों के संरक्षण की कवायद शुरू हो गई है. झुमरी तिलैया में हरली-बिरसोडीह के नजदीक कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.

देखिए पूरी खबर

वन संरक्षक पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिद्धों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है और ये पक्षी लुप्त प्राय होते जा रही है. उन्होंने कहा कि गिद्ध हमारे पर्यावरण के लिए एक नेचुरल सफाई कर्मी है और लोगों को महामारी से बचाने के लिए गिद्धों की भूमिका अहम होती है. ऐसे में कोडरमा के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिद्धों का मिलना एक अच्छी खबर है.

ये भी पढे़ं: भारत में है सबसे लंबी हाईवे टनल, जानिए और किन देशों में हैं रोमांचक सुरंगें

वहीं, इस मौके पर मौजूद कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि आज के निरीक्षण के दौरान इस इलाके में गिद्धों की संख्या को लेकर गणना की गई है. जल्द ही उसे संरक्षित किया जाएगा ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके और लोगों को महामारी से बचाया जा सके.

कोडरमा: जिले में लुप्त हो रहे गिद्धों के संरक्षण की कवायद शुरू हो गई है. झुमरी तिलैया में हरली-बिरसोडीह के नजदीक कोडरमा हजारीबाग रेलवे लाइन से सटे एक खास भूभाग में बड़ी संख्या में गिद्धों का झुंड दिखाई देने के बाद उसके संरक्षण में वन विभाग जुड़ गया है. कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार और हजारीबाग से आए वन संरक्षण पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने गिद्ध के झुंड वाले इलाके का भ्रमण किया और वहां मौजूद गिद्धों की संख्या को लेकर आकलन किया.

देखिए पूरी खबर

वन संरक्षक पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गिद्धों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आती जा रही है और ये पक्षी लुप्त प्राय होते जा रही है. उन्होंने कहा कि गिद्ध हमारे पर्यावरण के लिए एक नेचुरल सफाई कर्मी है और लोगों को महामारी से बचाने के लिए गिद्धों की भूमिका अहम होती है. ऐसे में कोडरमा के इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में गिद्धों का मिलना एक अच्छी खबर है.

ये भी पढे़ं: भारत में है सबसे लंबी हाईवे टनल, जानिए और किन देशों में हैं रोमांचक सुरंगें

वहीं, इस मौके पर मौजूद कोडरमा वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने कहा कि आज के निरीक्षण के दौरान इस इलाके में गिद्धों की संख्या को लेकर गणना की गई है. जल्द ही उसे संरक्षित किया जाएगा ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके और लोगों को महामारी से बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.