ETV Bharat / state

कोडरमा में चलाया गया विशेष वाहन जांच अभियान, काटा गया 'ऑन द स्पॉट' चालान - SDPO Rajendra Prasad

सड़क सुरक्षा परिषद के जारी सड़क हादसों के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जाहिर की है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कोडरमा के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का ऑन द स्पॉट चालान काटा गया.

Special vehicle checking campaign conducted in Koderma
विशेष वाहन चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:30 AM IST

कोडरमा: सड़क सुरक्षा परिषद के जारी सड़क हादसों के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन की गति सीमा पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बोकारो: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

बिना हेलमेट वालों का कटा चालान

इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार की शाम 4 बजे से 7 बजे तक कोडरमा के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के तहत तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक और तिलैया थाना के समीप तिलैया पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का ऑन द स्पॉट चालान काटा. झंडा चौक पर मुख्य रूप से वाहन जांच अभियान की मानिटरिंग एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

एसडीपीओ ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 6 महीनों से लगातार जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ट्रैफिक नियम पालन करने की अपील

इसके अलावा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने 17 फरवरी तक 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया था. इसके बावजूद वैसे वाहन चालक जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर नियमों के अनुसार चालान काटा जा रहा है और ट्रैफिक नियम पालन करने की अपील की जा रही है.

कोडरमा: सड़क सुरक्षा परिषद के जारी सड़क हादसों के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ सड़क हादसों को रोकने के लिए वाहन की गति सीमा पर विशेष ध्यान देने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बोकारो: सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

बिना हेलमेट वालों का कटा चालान

इसके बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मंगलवार की शाम 4 बजे से 7 बजे तक कोडरमा के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के तहत तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक और तिलैया थाना के समीप तिलैया पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों का ऑन द स्पॉट चालान काटा. झंडा चौक पर मुख्य रूप से वाहन जांच अभियान की मानिटरिंग एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

एसडीपीओ ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने बताया कि पिछले करीब 6 महीनों से लगातार जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न इलाकों में जांच अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ट्रैफिक नियम पालन करने की अपील

इसके अलावा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने 17 फरवरी तक 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया था. इसके बावजूद वैसे वाहन चालक जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर नियमों के अनुसार चालान काटा जा रहा है और ट्रैफिक नियम पालन करने की अपील की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.