ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने नमो ऐप का किया उद्घाटन, कहा- बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी - प्रदर्शनी शिविर

पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस मौके पर कोडरमा में विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने शिरकत की.

ETV Bharat
पीएम मोदी का जन्मदिन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 9:25 PM IST

कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर कोडरमा में विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वसुंधरा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) उपस्थित हुए. इस मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव भी मौजूद रहीं. बाबूलाल मरांडी ने युवा मोर्चा के ओर से आयोजित नमो ऐप कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. साथ ही प्रदर्शनी शिविर में प्रधानमंत्री के किए गए कार्यों से जुड़े तस्वीरों का अवलोकन किया.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का हैप्पी बर्थ डे, कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी की शिरकत


पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछले 20 सालों से लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करते आ रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक पूरे राज्य में सेवा समर्पण अभियान चलाएगी.

देखें पूरी खबर



बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर किया तंज


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नमो ऐप के जरिए लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती भी सेवा समर्पण के रूप में मनाएगी. वहीं बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से भोजपुरी और मगही को लेकर पर सीएम ने बयान दिया है, इससे उनका चरित्र उजागर होता है.

कोडरमा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर कोडरमा में विशेष प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वसुंधरा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) उपस्थित हुए. इस मौके पर कोडरमा विधायक नीरा यादव भी मौजूद रहीं. बाबूलाल मरांडी ने युवा मोर्चा के ओर से आयोजित नमो ऐप कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया. साथ ही प्रदर्शनी शिविर में प्रधानमंत्री के किए गए कार्यों से जुड़े तस्वीरों का अवलोकन किया.

इसे भी पढे़ं: बीजेपी ने खास अंदाज में मनाया पीएम मोदी का हैप्पी बर्थ डे, कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक ने भी की शिरकत


पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों का उल्लेख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछले 20 सालों से लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करते आ रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक पूरे राज्य में सेवा समर्पण अभियान चलाएगी.

देखें पूरी खबर



बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर किया तंज


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि नमो ऐप के जरिए लगातार लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती भी सेवा समर्पण के रूप में मनाएगी. वहीं बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह से भोजपुरी और मगही को लेकर पर सीएम ने बयान दिया है, इससे उनका चरित्र उजागर होता है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.