कोडरमा: सैनिक स्कूल तिलैया ने 60वां स्थापना दिवस (Foundation Day of Sainik School Tilaiya) मनाया. डायमंड जुबली सत्र 2022-23 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई. इस कार्यक्रम में सैकड़ों पूर्वर्ती छात्र भी शामिल हुए और अपने पुराने दिनों की यादों को नये बैच के छात्रों के साथ साझा किया. इसके साथ ही सैनिक स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित भी किया गया.
यह भी पढ़ेंःसैनिक स्कूल तिलैया में सेंट्रल जोन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज , 4 राज्यों के 457 कैडेट दिखाएंगे अपना दम-खम
60वां स्थापना दिवस पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और स्कूल के प्राचार्य आर सकलानी ने संयुक्त रूप से केक काटा. बता दें कि 1962 में भारत चीन युद्ध के बाद सैनिक स्कूल की परिकल्पना तैयार की गई थी. इसी परिकल्पना के तहत सैनिक स्कूल तिलैया की स्थापना की गई थी. इन 60 सालों में सैनिक स्कूल से करीब 800 कैडेट एनडीए के लिए चयनित किए जा चुके हैं और रक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों पर काबिज हैं. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र और मेजर भोला कुमार ने बताया कि सैनिक स्कूल में हमने स्वर्णिम काल बिताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल में सिखाए गए अनुशासन के पाठ को आज भी पालन करते हैं.
स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र मेजर अविनाश और वर्तमान में हरियाणा के रेवारी सैनिक स्कूल के प्रशासक ने बताया कि पढ़ाई के दौरान इस स्कूल में सीखा था, आज उसे हरियाणा के रेवारी सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले कैडेटों को सीखा रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सैनिक स्कूल का स्वर्णिम इतिहास है. स्कूल के छात्रों ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. पढ़ाई लिखाई के साथ हर गतिविधि में यहां के कैडेट बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्कूल सैन्य क्षेत्र में जाने का सबसे बेहतर माध्यम है और इस दिशा में निरंतर यह स्कूल आगे बढ़ रहा है.