कोडरमा: धनबाद आरपीएफ सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि धनबाद-गया रेलखंड पर महिला घायल है. इस सूचना को कोडरमा आरपीएफ को दी गई. कोडरमा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ धनबाद-गया रेलखंड के नाथगंज और बसकटवा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 415/36-38 के पास पहुंची और घायल 40 वर्षीय महिला को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ेंःकोडरमाः आरपीएफ ने रांची-पटना जनशताब्दी से बरामद की शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार
आरपीएफ कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि धनबाद नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली. इसके बाद कंट्रोल रूम से बात कर विशेष परिस्थिति में ट्रेन रोकने का आग्रह किया, ताकि घायल महिला तक शीघ्र पहुंचा जा सके. नाथगंज और बसकटवा रेलखंड के समीप पहुंचने के लिए सड़क नहीं है, तो ट्रेन का सहारा लिया और जख्मी महिला को कोडरमा स्टेशन लाया गया.
उन्होंने बताया कि कोडरमा स्टेशन पर पहले से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी, ताकि जल्द से जल्द जख्मी महिला को भर्ती कराया जा सके. इमरजेंसी वार्ड में महिला का इलाज चल रहा है, महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.