ETV Bharat / state

Koderma Road Accident: कोडरमा में सड़क दुर्घटना, ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत - झारखंड न्यूज

कोडरमा में सड़क दुर्घटना हुई है. चंदवारा थाना क्षेत्र के जवाहर घाटी में में ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से 3 महिलाओं की स्थिति नाजूक बनी हुई है. ये सभी हजारीबाग से झुमरी तिलैया यज्ञ में शामिल होने आ रहे थे. इस हादसे में चौपारण के प्रसिद्ध व्यवसायी विजय कुमार साहू के पिता चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई है.

Road Accident in Koderma old man died in collision between trailer and Bolero
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:12 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला में चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित जवाहर घाटी में ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये दुर्घटना जवाहर घाटी के कुदरा मोड़ की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Hazaribag Road Accident: सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की गई जान! एक की हालत गंभीर, सभी इंटर बोर्ड की परीक्षा दे कर आ रहे थे घर वापस

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम कसियाडीह निवासी चंद्रभूषण नायक (75) की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चंद्रभूषण अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोलेरो संख्या जेएच 02एए- 9568 से महुआटांड़ (कोडरमा) में आयोजित गायत्री यज्ञ में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी बीच उरवा के जामुखांडी के पास विपरित दिशा से आ रहा एक ट्रेलर संख्या जेएच 02टी-1214 ने टक्कर मार दी. जिसमें बोलेरो पर सवार अन्य सात लोग घायल हो गए. वहीं चौपारण के प्रसिद्ध व्यवसायी विजय कुमार साहू के पिता चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई.

इन घायलों को थाना प्रभारी नितीश कुमार और पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से उरवां स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉ अनिल कुमार की निगरानी में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. दूरभाष पर चिकित्सक ने बताया कि घायलों में तीन पुरुष और चार महिलाएं हैं, जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने पुलिस बल को घटनास्थल के लिए भेज दिया.

ये हादसा इतना भयंकर था कि एक्सीडेंट होने के बाद बोलेरो सड़क की विपरीत दिशा में मुड़ गई और ड्राइवर सीट के पास बैठे व्यक्ति की मौत हो गई. इस हदासे घायल 3 महिलाओं की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. गांव वालों की मदद से हादसे की जगह से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिला में चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित जवाहर घाटी में ट्रेलर और बोलेरो की टक्कर में बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि इस दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये दुर्घटना जवाहर घाटी के कुदरा मोड़ की बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- Hazaribag Road Accident: सड़क दुर्घटना में चार छात्रों की गई जान! एक की हालत गंभीर, सभी इंटर बोर्ड की परीक्षा दे कर आ रहे थे घर वापस

हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के ग्राम कसियाडीह निवासी चंद्रभूषण नायक (75) की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को चंद्रभूषण अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बोलेरो संख्या जेएच 02एए- 9568 से महुआटांड़ (कोडरमा) में आयोजित गायत्री यज्ञ में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी बीच उरवा के जामुखांडी के पास विपरित दिशा से आ रहा एक ट्रेलर संख्या जेएच 02टी-1214 ने टक्कर मार दी. जिसमें बोलेरो पर सवार अन्य सात लोग घायल हो गए. वहीं चौपारण के प्रसिद्ध व्यवसायी विजय कुमार साहू के पिता चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई.

इन घायलों को थाना प्रभारी नितीश कुमार और पुलिस बल व स्थानीय लोगों की मदद से उरवां स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉ अनिल कुमार की निगरानी में घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. दूरभाष पर चिकित्सक ने बताया कि घायलों में तीन पुरुष और चार महिलाएं हैं, जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने पुलिस बल को घटनास्थल के लिए भेज दिया.

ये हादसा इतना भयंकर था कि एक्सीडेंट होने के बाद बोलेरो सड़क की विपरीत दिशा में मुड़ गई और ड्राइवर सीट के पास बैठे व्यक्ति की मौत हो गई. इस हदासे घायल 3 महिलाओं की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. गांव वालों की मदद से हादसे की जगह से सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.