कोडरमाः राष्ट्रीय जनता दल झारखंड में अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की जुगत में लगी हुई है. इसी कड़ी में आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोडरमा पहुंचे. वे कोडरमा से राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार और बरकट्ठा से राजद प्रत्याशी खालिद खलील के लिए चुनावी प्रचार करेंगे और जनसंपर्क अभियान चलाकर आरजेडी प्रत्याशी को जिताने का आह्वान करेंगे.
सभी गरीब वर्ग के लोग एक हो गए
ईटीवी भारत से खास बातचीत में रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हर कोई रघुवर सरकार से त्रस्त है. आज सभी गरीब, आदिवासी, वनवासी एकजुट हो गए हैं. हर कोई रघुवर दास और बीजेपी से परेशान हैं. झारखंड में बेरोजगारी बढ़ी है, लोग पलायन को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि रघुवर दास और बीजेपी सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं कर रही है, धरातल पर एक भी काम दिख नहीं रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा प्रदेश है फिर भी यहां के लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश की ओर पलायन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सिसई और चाईबासा घटना पर स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर का बयान, कहा- घबराने की जरूरत नहीं
रघुवंश प्रसाद सिंह ने रघुवर दास के 65 प्लस के नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रघुवर दास खुद झारखंड से 65 किलोमीटर पार होकर छत्तीसगढ़ चले जाएंगे. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी की सहयोगी आजसू ने भी बीजेपी का साथ छोड़ दिया क्योंकि बीजेपी की नइया अब डूबने वाली है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने वाली है और सीएम रघुवर दास खुद जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव हार जाएंगे.