ETV Bharat / state

Koderma News: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत! आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:27 AM IST

Updated : Apr 14, 2023, 10:31 AM IST

कोडरमा के चंदवारा में एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की. परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही लगाया और जमकर हंगामा किया. जिसके बाद आरोपी महिला डॉक्टर फरार है.

डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत
देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना से सटे निजी मेडिकल हॉल में महिला झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है, जहां डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल हॉल में जमकर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से ग्रामीण नाराज, बंद कराया काम

चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारों की एक महिला रीना देवी अपने परिजन के साथ सर्दी, खांसी और बुखार का इलाज कराने के लिए चंदवारा थाना से सटे निजी मेडिकल हॉल गई थी. जहां महिला डॉक्टर कांति कुमारी ने मरीज को सुई लगाई, जिससे मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने मरीज को कहीं और ले जाने की सलाह दी. लेकिन जबतक मरीज दूसरे अस्पताल पहुंच पाती, उससे पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़: महिला की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने मेडिकल हॉल में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इंस्पेक्टर अजय सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोडरमा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किसी की जान चली गई हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं और बार-बार झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की बात होती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने अब ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. ऐसे में असमय महिला की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद झोलाछाप महिला चिकित्सक फिलहाल फरार बतायी जा रही है.

देखें वीडियो

कोडरमा: जिले के चंदवारा थाना से सटे निजी मेडिकल हॉल में महिला झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आई है, जहां डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल हॉल में जमकर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Koderma News: सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल से ग्रामीण नाराज, बंद कराया काम

चंदवारा थाना क्षेत्र के आरागारों की एक महिला रीना देवी अपने परिजन के साथ सर्दी, खांसी और बुखार का इलाज कराने के लिए चंदवारा थाना से सटे निजी मेडिकल हॉल गई थी. जहां महिला डॉक्टर कांति कुमारी ने मरीज को सुई लगाई, जिससे मरीज की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने मरीज को कहीं और ले जाने की सलाह दी. लेकिन जबतक मरीज दूसरे अस्पताल पहुंच पाती, उससे पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी.

परिजनों ने की जमकर तोड़फोड़: महिला की मौत के बाद डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने मेडिकल हॉल में जमकर तोड़फोड़ की और हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इंस्पेक्टर अजय सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों की शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोडरमा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किसी की जान चली गई हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं और बार-बार झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से संचालित क्लीनिक के खिलाफ कार्रवाई की बात होती है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने अब ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. ऐसे में असमय महिला की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद झोलाछाप महिला चिकित्सक फिलहाल फरार बतायी जा रही है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 10:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.