कोडरमा: कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन कोरोना संक्रमितों को राहत पहुंचाने की हर कोशिश में लगा हुआ है. कोरोना संक्रमितों का बेहतर से बेहतर इलाज हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार डॉक्टरों और प्राइवेट हॉस्पिटलों से संपर्क में है. इसी कड़ी में सोमवार को झुमरीतिलैया के राज शिशु नर्सिंग होम को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया. कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने झुमरीतिलैया में स्थित राज शिशु नर्सिंग होम में बनाये गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.
झुमरीतिलैया में स्थित राज शिशु नर्सिंग होम को 25 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है, जिसमें हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही पूरे राज शिशु नर्सिंग होम को आईसीयु के तर्ज पर तैयार किया गया है, जहां कोविड संक्रमित मरीजों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. साथ ही इस कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर भी इंस्टॉल किये जा रहे हैं. कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनका बेहतर से बेहतर इलाज किया जा सके. इसके लिए जिला प्रशासन प्रयत्नशील है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योंकि पर्याप्त मात्रा में जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं.
कोडरमा के डोमचांच में महिला डिग्री कॉलेज में 200 बेड के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के बाद सदर अस्पताल कोडरमा में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने के बाद झुमरीतिलैया में राज शिशु नर्सिंग होम को जिले का तीसरा कोविड अस्पताल बनाया गया है. झुमरीतिलैया में बनाये गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में पारा मेडिकल स्टॉफ लैब टेक्नीशियन और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. साथ ही इस कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए तमाम तरह की दवाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके साथ ही इस कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों का आना भी शुरू हो गया है.