कोडरमा: जिले में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग और नवलशाही पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार पंचायत के केसो नदी और कैला खंडहर के नजदीक जंगली क्षेत्र में अवैध देसी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में छापेमारी दल ने देसी शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में फुलाई हुई जावा महुवा और शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. इस दौरान छापेमारी दल ने पाया कि इलाके में काफी मात्रा में देसी शराब की भट्ठियां संचालित हो रही थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में नहीं खुलेंगे निजी स्कूल, ऑनलाइन पठन-पाठन को करना होगा दुरुस्त
छापेमारी दल ने मौके से शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. दरअसल, कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीबन को सूचना मिल रही थी कि उक्त इलाके में शराब माफिया सक्रिय हैं और यहां शराब की कई भट्ठियां संचालित हो रही हैं. इसके बाद एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया और इलाके से अवैध देसी शराब बनाने के मामले का भंडाफोड़ हुआ. फिलहाल पुलिस शराब माफियाओं के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है कि आखिर किसके द्वारा इन शराब की भठ्ठियों को संचालित किया जा रहा था.