ETV Bharat / state

कोडरमा में रामनवमी को लेकर तैयारियां पूरी, शांतिपूर्ण शोभा यात्रा के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कोडरमा में रामनवमी को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. लोग बाजार से महावीरी पताखा और बांस खरीद रहे हैं. इसके अलावा जुलूस को लेकर भी तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस भी ने शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकलवाने के लिए अपनी तैयारी की है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Preparations completed for Ram Navami festival in Koderma
Preparations completed for Ram Navami
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 7:23 PM IST

Updated : Mar 29, 2023, 7:42 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: रामनवमी को लेकर कोडरमा में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. अखाड़ा कमेटी से लेकर पूजा समिति और प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हर तरफ महावीर झंडे-पताके नजर आ रहे हैं और पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा है. रामनवमी को लेकर लोग महावीरी झंडा और बांस की खरीदारी में जुटे हैं. कोडरमा और झुमरी तिलैया बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: Basanti Durga Puja In Seraikela: महाअष्टमी पर हुई दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा, प्राचीन गौड़ मंदिर में मां के दर्शन को उमड़े भक्त

गुरुवार को रामनवमी को लेकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मंदिर के शक्ल में एक बड़ा सा मंच तैयार किया गया है. यहां 10 अखाड़ा कमेटी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. अखाड़ा कमेटी भी अपने-अपने क्षेत्रों में परंपरिक खेलों की तैयारी में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी रामनवमी को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटा है. सौहादर्यपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा कोडरमा और झुमरी तिलैया में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.

कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने तैयारियों के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसक साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने को लेकर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

देखें वीडियो

कोडरमा: रामनवमी को लेकर कोडरमा में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. अखाड़ा कमेटी से लेकर पूजा समिति और प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. हर तरफ महावीर झंडे-पताके नजर आ रहे हैं और पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा है. रामनवमी को लेकर लोग महावीरी झंडा और बांस की खरीदारी में जुटे हैं. कोडरमा और झुमरी तिलैया बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: Basanti Durga Puja In Seraikela: महाअष्टमी पर हुई दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा, प्राचीन गौड़ मंदिर में मां के दर्शन को उमड़े भक्त

गुरुवार को रामनवमी को लेकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मंदिर के शक्ल में एक बड़ा सा मंच तैयार किया गया है. यहां 10 अखाड़ा कमेटी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. अखाड़ा कमेटी भी अपने-अपने क्षेत्रों में परंपरिक खेलों की तैयारी में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी रामनवमी को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटा है. सौहादर्यपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावा कोडरमा और झुमरी तिलैया में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.

कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने तैयारियों के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसक साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने को लेकर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Mar 29, 2023, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.