ETV Bharat / state

गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा आयुष्मान भारत योजना, कोडरमा की आरती को मुफ्त इलाज के बाद मिली राहत - कोडरमा में गरीबों का फ्री मेडिकल जांच

प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का गरीबों को लाभ मिल रहा है. पहले गरीब पैसे के अभाव में इलाज कराने से वंचित रह जाते थे. लेकिन इस योजना के तहत गरीबों का मुफ्त में इलाज हो रहा है. कोडरमा की आरती अपेंडिक्स से परेशान थी. ऑपरेशन कराने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद उसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला. इलाज के बाद अब वह स्वस्थ है.

Ayushman Bharat scheme in Koderma
आरती का मुफ्त में हुआ इलाज
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 7:55 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 9:04 AM IST

कोडरमा: जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना गरीब और निर्धन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. स्वास्थ सुविधाओं से वंचित लोग अब आयुष्मान कार्ड के जरिए बेहतर स्वास्थ्य लाभ ले पा रहे हैं. कोडरमा के पत्थलडीहा पंचायत की रहने वाली आरती कुमारी पेट दर्द से परेशान थी. इलाज के लिए आरती और उसके परिजनों ने कई अस्पतालों के चक्कर लगाए. जब आरती का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसके पेट में अपेंडिक्स था. परिजनों ने अस्पतालों में जब अपेंडिक्स के ऑपरेशन का खर्च पता किया तो आरती की मां सविता की नींद उड़ गई. जिसके बाद उसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत मदद मिली.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का क्या है सच! जानिए निजी अस्पताल क्यों नहीं करना चाहते मरीजों का इलाज

आरती के इलाज के लिए उसकी मां के पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद परिजनों ने आयुष्मान कार्ड का पता किया और इस योजना के जरिए आरती का ऑपरेशन कराया. अब उसे दर्द से राहत मिल गई है. पत्थलडीहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया विजय सिंह भी मानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना गरीब और लाचार परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जो लोग आर्थिक अभाव के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, वैसे लोगों के लिए यह योजना उनकी जिंदगी में मुस्कान ला देती है.

देखें पूरी खबर

मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर बना रही गोल्डन कार्ड

कोडरमा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाता था. गरीबी के कारण महिलाएं और बच्चे इलाज नहीं करा पाते थे. लेकिन अब समय बदल चुका है. उपायुक्त के निर्देश पर अब मेडिकल टीम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रही है. ग्रामीणों का फ्री मेडिकल जांच की जा रही है. साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का मौके पर ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. ताकि उनका इलाज निजी क्लीनिक में मुफ्त में किया जा सके.

कोडरमा: जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना गरीब और निर्धन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. स्वास्थ सुविधाओं से वंचित लोग अब आयुष्मान कार्ड के जरिए बेहतर स्वास्थ्य लाभ ले पा रहे हैं. कोडरमा के पत्थलडीहा पंचायत की रहने वाली आरती कुमारी पेट दर्द से परेशान थी. इलाज के लिए आरती और उसके परिजनों ने कई अस्पतालों के चक्कर लगाए. जब आरती का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसके पेट में अपेंडिक्स था. परिजनों ने अस्पतालों में जब अपेंडिक्स के ऑपरेशन का खर्च पता किया तो आरती की मां सविता की नींद उड़ गई. जिसके बाद उसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत मदद मिली.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में आयुष्मान भारत योजना का क्या है सच! जानिए निजी अस्पताल क्यों नहीं करना चाहते मरीजों का इलाज

आरती के इलाज के लिए उसकी मां के पास पैसे नहीं थे. जिसके बाद परिजनों ने आयुष्मान कार्ड का पता किया और इस योजना के जरिए आरती का ऑपरेशन कराया. अब उसे दर्द से राहत मिल गई है. पत्थलडीहा पंचायत के निवर्तमान मुखिया विजय सिंह भी मानते हैं कि आयुष्मान भारत योजना गरीब और लाचार परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. जो लोग आर्थिक अभाव के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, वैसे लोगों के लिए यह योजना उनकी जिंदगी में मुस्कान ला देती है.

देखें पूरी खबर

मेडिकल टीम गांव-गांव जाकर बना रही गोल्डन कार्ड

कोडरमा के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पहले आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाता था. गरीबी के कारण महिलाएं और बच्चे इलाज नहीं करा पाते थे. लेकिन अब समय बदल चुका है. उपायुक्त के निर्देश पर अब मेडिकल टीम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रही है. ग्रामीणों का फ्री मेडिकल जांच की जा रही है. साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का मौके पर ही आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है. ताकि उनका इलाज निजी क्लीनिक में मुफ्त में किया जा सके.

Last Updated : Dec 27, 2021, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.