कोडरमा: जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान हड़ाई गांव में राजकुमार साव के मकान से करीब 250 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
जयनगर पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने वाले और शराब की बिक्री करने वाले राजकुमार साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इन दिनों जयनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है जिसे लेकर लगातार उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.