कोडरमाः लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीते सालों में विधि व्यवस्था बहाल करने में जिन्होंने रुकावट पैदा की है, ऐसे 708 लोगों को चिन्हित किया गया है. साथ ही जिन राजनीतिक पार्टियों ने बैनर-पोस्टर नहीं हटाएं हैं, उनपर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
सभी लोगों को धारा 107 के तहत चिन्हित किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों से मिले रिपोर्ट के आधार पर कोडरमा एसडीओ विजय वर्मा ने चिन्हित लोगों को नोटिस भेजना भी शुरू कर दिया है. अब तक 88 लोगों को धारा 107 के तहत 5 हजार रुपये पर बांड ऑफ भी कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-उम्मीदवार खर्च कर सकते हैं अधिकतम 70 लाख रुपए, देना होगा हर दिन का लेखा जोखा- निर्वाचन पदाधिकारी
कोडरमा एसडीओ और उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 27 बिंदुओं पर जिला प्रशासन काम कर रही है. इसके लिए जहां आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सभी सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हटा दिए गए हैं.
जिन लोगों ने अब तक बैनर पोस्टर नहीं हटाया है, उन लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. बीते सालों में जिन लोगों ने विधि व्यवस्था बहाल करने में समस्या उत्पन्न की है, ऐसे 708 लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है और उन्हें नोटिस भेजकर एसडीओ कार्यालय में बुलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद के डीजे बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी कार्यक्रम को करने से पहले एसडीओ कार्यालय से अनुमति ली जानी है. निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम खत्म करना होगा. ऐसा नहीं होने पर उन सभी लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.