कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के महुआटांड़ निवासी पप्पू कुमार मोदी ने तिलैया थाना में एक युवक पर चाकू से मारकर जख्मी करने और रुपए छीनने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिए गए आवेदन में पप्पू कुमार मोदी ने बताया कि उसके घर के समीप रहने वाला राजा उपाध्याय बराबर मोहल्ले के लोगों से उलझता रहता है और तलवार, चाकू सहित कई तरह के हथियार लेकर जान मारने की नीयत से दौड़ जाता है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में मिले समय से सपने को किया साकार, 10 वीं पास अमित ने बना डाला प्लेन
गौरतलब है कि 6 मई की रात आरोपी राजा उपाध्याय ने फोन कर घर से बाहर निकलने की बात कही. घर से बाहर आने पर आरोपी शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगा. जब रुपए देने से इनकार किया गया तब उसके साथ आए 4-5 अन्य लड़कों ने मिलकर मारपीट किया और पॉकेट से 13 सौ रुपए भी निकाल लिए.
जिसके बाद सात मई को पप्पू अपने परिजनों के साथ आरोपी युवक के पास पहुंचा और रात में छीने गए रुपए वापस देने की मांग की. इस दौरान आरोपी राजा उपाध्याय ने उस पर चाकू से कई वार कर घायल कर दिया. साथ ही आरोपी ने थाना जाने पर जान से मारने की धमकी दी. पहले भी कई बार राजा इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है. फिलहाल आवेदन के आधार पर तिलैया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.