कोडरमा: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश-विदेश से लोगों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है. देश के अलग-अलग हिस्से से कुछ राम भक्त पैदल तो कुछ लोग साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. इन्हीं में से एक हैं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से सौरभ मंडल साइकिल से अयोध्या के लिए निकले पड़े हैं. उनके कोडरमा पहुंचते ही लोगों ने भव्य स्वागत किया.
पश्चिम बंगाल से निकलने के बाद सबसे पहले सौरव देवघर पहुंचे जहां बाबा बैद्यनाथ धाम की पूजा करने के बाद वे अयोध्या के लिए कोडरमा होते हुए रवाना हो गए. सौरभ बांग्ला फिल्मों में बतौर स्पॉट बॉय काम करते हैं और उनके मन में हार्दिक इच्छा थी कि जब भी प्रभु श्री राम अयोध्या आएंगे. उनकी आराधना करने वे जरूर जाएंगे और उसके लिए इससे बेहतर मौका कुछ नहीं हो सकता.
उन्होंने प. बंगाल से अयोध्या तक तकरीबन 1000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय करने की मन मे ठानी है. इसके लिए वे 1 जनवरी को वे अपने घर से अयोध्या के लिए निकल पड़े. सौरभ ने बताया कि वे प्रतिदिन 70 से 80 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करते हैं और रात में ढाबे, मंदिर या होटल जहां जगह मिले वहां रात्रि विश्राम करते हैं. अगले दिन फिर अपने सफर पर निकल पड़ते हैं. सौरव मंडल ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों में लोगों ने उनका स्वागत करने के साथ-साथ उनका भरपूर सहयोग किया है, जिसके लिए वह यहां के लोगों के ऋणी भी हैं.
ये भी पढ़ें:
साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकले कोलकाता के दो युवक, कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकला ओडिशा का रामभक्त रश्मि रंजन साहू, लोगों को दे रहा है खास संदेश